सीहोर 20 सितम्बर (नि.सं.)। जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति की गत दिवस बैठक आयोजित आयोजित की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर अरूण कुमार तोमर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले की 14 यिाशील गौशालाओं के लिए 14 लाख 30 हजार की अनुदान राशि मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की संचालन समिति के उपाध्यक्ष श्री संजय चांडक सहित अन्य सदस्य और गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं के उचित प्रबंधन के मद्देनजर उनमें नीम, पीपल, बड और आंवले के पौधे लगाए जांय। उन्होंने बर्मी कम्पोस्ट को गौशालाओं के लिए अनिवार्य बताया और बर्मी कम्पोस्ट बनाने और गौशालाओं में चारा एवं जैविक खाद का उत्पादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से कहा कि वे गौशालाओं का नियमित रूप से भ्रमण कर जरूरत के मुताबिक सुधार कार्य कराएं। बैठक में विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.ओ.पी.ओढ ने बताया कि गौशालाओं के निरीक्षण, पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार का कार्य किया जा रहा है।
गौशालाओं को अनुदान राशि
बैठक में जिले की जिन 14 क्रियाशील गौशालाओं को अनुदान राशि स्वीकृत की गई उनमें गोपाल गौशाला चांदबड (धनखेडी) को 3 लाख 26 हजार 424, श्रीगोपाल गौशाला आमाझिर को 1 लाख 97 हजार 918, संत सुखराम दास बाबा गौशाला रामपुरकला को 1 लाख 88 हजार 538, श्रीगोधाम गौशाला टिटोरा को 1 लाख 1 हजार 304, तपस्विनी जोगेश्वरी माताजी गौशाला को 97 हजार 552, मातंगीगौसेवा सदन आंवलीघाट को 94 हजार 738, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन केन्द्र आष्टा को 59 हजार 94, पटेल बाबा गौसेवा सदन चाचमऊ को 56 हजार 280, श्रीकृष्ण गौसेवा सदन लाडकुई को 1 लाख 2 हजार 242, मॉ जोगेश्वरी गौसेवा सदन बांसापुर को 52 हजार 528, रामानंद गौशाला खटपुरा को 55 हजार 342, धूनीवाले दादाजी आश्रम छीपानेर को 39 हजार 396, किशन गौशाला सियागहन को 31 हजार 852 एवं श्रीराम गौसेवा आश्रम सीहोर को 26 हजार 264 रूपयों की अनुदान राशि मंजूर की गई।