आष्टा 20 सितम्बर (नि.प्र.)। जिस विश्व बैंक के जांच दल के आने की सूचना के बाद आष्टा के सिविल अस्पताल को चकाचक किया गया था वो दल आष्टा तो नहीं आया और कोठरी पहुँच गया। दल के सदस्यों ने कोठरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर रिकार्ड व अन्य रजिस्टर तथा ओपीडी, लेबर रु म, महिला प्रसूति कक्ष आदि का निरीक्षण किया। प्रसूति के बाद यहाँ भर्ती महिलाओं से चर्चा कर उनसे शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन्हे कौन बताता है के बारे में पूछा उक्त दल में विश्व बैंक के सदसयों के अलावा भोपाल से उप संचालक श्रीमति तारा सक्सेना, सीहोर से अनिता दगाया, आष्टा से बीएमओ रामचन्द्र गुप्ता, श्रीमति अर्चना सोनी आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि विश्व बैंक का आया उक्त दल कोठरी प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं एवं कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट रहा तथा यहाँ पदस्थ डाक्टर बी.के.डोहर की पीठ थपथपाई। उक्त दल ने इछावर और अमलाह अस्पताल का भी निरीक्षण किया।
खबर है कि उक्त दल आगामी दिनों में आष्टा, सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण करने आ सकता है। उसी को लेकर अस्पताल को व्यवस्थित किया जा रहा है।