Sunday, September 21, 2008

अमर शहीद स्व.मोहन चन्द्र शर्मा को भावभीनी श्रध्दांजली दी गई


सीहोर 20 (नि.सं.)। नमक चौराहा पर अमर शहीद स्व. मोहन चन्द्र शर्मा को दोपहर 2.30 बजकर मिनिट पर श्रध्दांजली दी गई। उपस्थित समूह ने 2 मिनिट का मौन रखा। दिल्ली में आतंकवादियों से लोहा लेते समय जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा की आतंकवादियों की गोली से आकस्मिक निधन हो गया श्री शर्मा एक कर्मठ देशभक्त जुझारु व्यक्तित्व के धनी थे।
स्थानीय गाँधी रोड नमक चौराहा पर व्यापारी प्रकोष्ठ ने स्व. श्री मोहन चन्द्र शर्मा को श्रध्दांजली दी। सभी व्यापारी बंधुओं से पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजली दी।
सभी व्यापारी बंधुओं ने एक स्वर में गगन भेदी नार लगाये भारत माता की जय, जब तक सूरज चाँद रहेगा, मोहन चन्द्र शर्मा का नाम रहेगा, वंदे मातरम से पूरा माहौल देश प्रेम वे देश भक्ति का हो गया। श्रध्दांजली देने वालों में मुख्य रुप से स्थानीय विधायक रमेश सक्सनो, पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा, गोविन्द ताम्रकार, आनंद गाँधी, हरीश चन्द्र अग्रवाल, अभय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु, प्रहलाद दास शर्मा पिंकी, अखिल शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, हरीश पचौरी, हरी पालीवाल, सुरेश चन्द्र शर्मा, गीता प्रसाद शर्मा, संतोष शर्मा, गोपाल सोनी, मोहन अग्रवाल, ओम वर्मा, ओम प्रकाश ताम्रकार, श्यामलाल डाबी, महेश गोयल, कैलाश गोयल, राजेश अग्रवाल, पदम राठौर, संतोष गोयल, देवेन्द्र चौरसिया, पन्नु खत्री, ललित सिंदूरिया, मोनू गोयल, सदूल डाबी, विशाल जन समूह में सैकडो की संख्या में नागरिकों ने श्रध्दांजली दी।