Sunday, September 21, 2008

सिविल अस्पताल का 1 करोड़ 36 लाख रुपये से होगा कायाकल्प

आष्टा 20 सितम्बर (नि.प्र.)। आष्टा के सिविल अस्पताल का 50 साल पुराना भवन जो अब कई जगह से जर्जर हो चुका है। छतों के पोपड़े गिरने लगे हैं जो कभी भी जन-धन की हानि पहुँचा सकते हैं। उक्त जर्जर भवन के कायाकल्प के लिये लोक निर्माण विभाग के खाते में 1 करोड़ 36 लाख रुपये की बड़ी राशि स्वीकृत होकर खाते में पहुँची है।
इस संबंध में बी.एम.ओ. रामचन्द्र गुप्ता ने फुरसत ने बताया कि आष्टा को भारतीय चिकित्सा मानक संस्थान के रुप में मान्यता प्राप्त हो चुकी है और उक्त स्वीकृत राशि से सिविल अस्पताल में नवीनीकरण का कार्य होगा। जो लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा। स्मरण रहे उक्त पुराने एवं जर्जर हो चुके भवन को लम्बे अर्से से सुधार और विकास कार्य की दरकार थी जो शासन ने सुनी है और उसके लिये उक्त बड़ी राशि स्वीकृत की है।