Wednesday, August 27, 2008

राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष पद पर नरेन्द्र राठौर निर्विरोध चुने गए

सीहोर 26 अगस्त (नि.सं.) समाज की घोषित आमसभा प्रेमनारायण राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें समाज के द्विवार्षिक लेखा-जोखा समाज कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिमरैया ने प्रस्तुत किया। द्विवार्षिक कार्य रिपोर्ट एवं उपलब्धियां सभा के समक्ष समाज महामंत्री किशनलाल नरवरिया द्वारा प्रस्तुत की गई। तद्परांत सभा ने लेखा-जोखा एवम उपलब्धियों को स्वीकार करते हुये करतल ध्वनि से सर्वसम्मति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और मौजूदा अध्यक्ष प्रेम पहलवान के निरंतर विगत् 6 वर्षो की सेवाओं को सराहते हुये जोरदार करतल ध्वनि से उनका स्वागत अभिनन्द किया और अपेक्षा की कि पुन: अध्यक्ष का प्रभार प्रेम पहलवान को ही सौंपा जावे। सामाजिक व्यवस्था एवं परम्परानुसार आगामी द्विवार्षिक चुनाव हेतू मौजूदा अध्यक्ष ने अध्यक्ष पद का त्याग करने की घोषणा की तदउपरांत सभा ने सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी नन्नूलाल राठौर अरारे, रामसिंह चौधरी, संचालन व्यवस्था हेतु किशनलाल राठौर नरवरिया एवं घनयाम राठौर को चुना गया।
चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिये संचालनकर्ता किशन राठौर के माध्यम से आगामी 2 वर्षों के लिये अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार राठौर पिता स्व. श्री हरीशराम राठौर का नाम घोषित किया गया। साथ ही उन्हें अपनी कार्यकारिणी गठित करने हेतु अधिकृत किया।
मंच व सभा में उपस्थित सभी सम्मानीय बन्धुओं ने सामूहिक रूप से जोरदार करतल ध्वनि के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत करते हुये उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी और मिठाई वितरण कर खुशियां बांटी गई।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से नन्नूलाल, रामसिंह, प्रेम पहलवान, गेंदालाल, मन्नूलाल असैया, गेन्दालाल ईसीवार, कुन्दनलाल जावरोलिया, पुनीत, अमैया पूर्व पार्षद, कमलेश कुमार राठौर विधायक पार्षद, रामचन्दर राठौर महोनिया, किशन राठोर, मुकेश राठौर, प्रदीप कुमार, घनयाम राठौर, शैलेश राठौर, राकेश अल्लूआ, राजेश पेरिया, एस.कुमार राठौर, ओमप्रकाश बाबा, प्रकाश भरोदिया, निर्मल कुमार बीलवार, पवन राठौर पूर्व पार्षद, अर्जुन राठौर पार्षद, अजय कुमार लोकटा, अशोक कुमार राठौर, राजेन्द्र कुमार, गणेशराम राठौर गन्नू, मोहनलाल झलवासिया, रामप्रसाद राजोरिया, राजू राठौर, विवेक राठौर, गोविन्द पहलवान रूपेरिया, विनित राठौर, जितेन्द्र राठौर, लोकेन्द्र राठौर, सोनू चौधरी, संजय भारद्वाज, नेतराम राठोर, राजकुमार राठोर, महेश खरेटियां, कैलाश राजोरिया, सुरेन्द्र रूपेरिया, रामसिंह राठौर, महेश खरेटिया, कैलाश राजोरिया, सुरेन्द्र कुमार रूपेरिया, रामसिंह राठोर, रेपुरिया, नेतराम राजोरिया शामिल थे। चुनाव संचालन समाज के पूर्व महामंत्री किशनलाल राठौर नरवरिया द्वारा किया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।