आष्टा 17 जुलाई (नि.प्र.)। हर वस्तुओं के भावों में एक तरफा तेजी का क्रम बना हुआ है केन्द्र सरकार का इस और अभी तक ध्यान नहीं है क्योंकि अभी उसका पूरा ध्यान अपनी सरकार बचाने में लगा है।
खाद्य वस्तुओं के भावों में बेहताशा तेजी के क्रम में अब शक्कर भी जुड़ गई है। एक सप्ताह में शक्कर के भावों में 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। उपभोक्ताओं को अभी तक उक्त शक्कर मीठा स्वाद देती थी लेकिन एक सप्ताह में आई रिकार्ड तेजी ने उपभोक्ताओं के मुँह का स्वाद मीठे की जगह कड़वा कर दिया है। एक सप्ताह पूर्व शक्कर इन्दौर में 1550 से 1560 के भावों में थी और आष्टा आ रही थी।
वो ही शक्कर आज एक सप्ताह बाद इन्दौर में 1650 से 1690 तक बिक रही है और आष्टा आ रही है। पेट्रोल डीजल के भावों में वृध्दि से ट्रांसपोर्ट वालों ने ट्रकों के भाड़े और हम्मालों ने अपनी हम्माली मंहगाई के कारण बढ़ा दी है। इसका भी पूरा भार उपभोक्ताओं पर आ गया है आष्टा में थोक में शक्कर 1700 से 1710 एवं खेरची में शक्कर 1750 से 1800 के भाव बिक रही है अचानक खेरची में शक्कर के भाव 1 से 1.50 रुपये प्रति किलो बढ़ने से उपभोक्ता परेशान हैं और सरकार को कोस रहा है। दिशावर से खबर है कि शक्कर में आगे मंडी नहीं है भाव और बढ़ सकते हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।