Friday, July 18, 2008

आज श्रध्दा भक्ति के साथ मनेगी भेरु पूनम घरों में बनेगी दाल-बाटी चूरमा

आष्टा 17 जुलाई (नि.प्र.)। 18 जुलाई को भुरु पूनम का त्यौहार आष्टा नगर एवं ग्राम-ग्राम में भेरु भक्त पूनम को श्रध्दा भक्ति उत्साह उमंग के साथ मनायेगा। जगह-जगह आज भेरु जी का पूजन होगा तेल सिंदूर नारियल चढ़ेगा एवं दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया जायेगा।
आज भक्त अपने गुरु की शरण में पहुँचेंगे उनके चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करेंगे और अपने गुरु का सम्मान करेंगे। भेरु पूनम के आते ही किराना दुकानों पर नारियल, तेल, शुध्द, घी, सिंदूर खां, शक्कर बुरा आदि का बिक्रा बढ़ गया है।
भेरू पूनम पर आज भक्तों को मंहगाई की मार का भी सामना करना पड़ा है। भेरु जी का चढ़ाने वाला नारियल जो 4 से 5 रुपये में मिलता था आज उन्हे उक्त नारियल 5 से 6 रुपये में खरीदना पड़ा। सिंदूर भी ग्राहकों को काफी मंहगा खरीदना पड़ा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।