आष्टा 24 जून (नि.सं.)। देश की नामी आटो पार्टस बनाने वाली कम्पनी माइको के अधिकारियों को लगातार शिकायत मिल रही थी कि आष्टा में कई आटो पार्टस की दुकानों पर माइको कम्पनी के नकली सामान धड़ल्ले से बिक रहे हैं।
प्राप्त शिकायतों के बाद आज माइको कम्पनी के ए.पी. पाण्डे एवं संजय घोष सहित कई अधिकारी आष्टा पहुँचे। इन्होने पुलिस को साथ लेकर लगभग 10 दुकानों पर धावा बोला। 10 में से लगभग 8 आटो पार्टस बेचने वाले वाली दुकानों पर माइको कम्पनी के कई पार्टस नकली पुलिस ने जप्त किये हैं। बाद में माइको कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर आष्टा पुलिस ने 8 व्यापारी फर्म के खिलाफ कापी राईट एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किये। टीआई श्री खान ने फुरसत को बताया कि माइको कम्पनी के आये अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने शुभम आटो पार्टस, अदनान आटो पार्टस, फाईन आटो पार्टस, एनएन आटो पार्टस, सेंधव आटो पार्टस, किसान आटो पार्टस, बिसमिल्ला आटो पार्टस, मिलन आटो पार्टस के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बिकने वाले नकली आटो पार्टस जप्त किये। स्मरण रहे देश की इस नामी कम्पनी के डीजल फिल्टर, प्लग, बाल्व, चैन बेल्ट आदि सामान नाम से बिकते हैं।