सीहोर 24 जून (नि.सं.)। जिला मुख्यालय पर आज राय स्तरीय आम फल प्रदर्शनी का प्रदेश के ग्रामोद्योग उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राय मंत्री स्वतंत्र प्रभार करण सिंह वर्मा ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रायमंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उद्यानिकी योजनाओं का लाभ दिलाने के क्षेत्र में ठोस पहल की जा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीहोर विधायक रमेश सक्सेना ने की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अनिता भण्डेरिया, भोपाल दुग्ध संघ के अध्यक्ष धरम सिंह वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव पदेन आयुक्त श्रीमति रंजना चौधरी, ए.के. सिंह, सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण एसपी एस परिहार, कलेक्टर डीपी आहूजा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं किसान मौजूद थे।
85 किस्म के आम प्रदर्शित हुए
राय उद्यानिकी मिशन द्वारा आयोजित आम फल प्रदर्शनी में प्रदेश के कई जिलों में लाये गये करीब 85 किस्मों के आम प्रदर्शित किये गये। आम की इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के आम उत्पादक आये।
झाबुआ के प्रदीप राठौर का आम छा गया
अलीराजपुर झाबुआ के ग्राम कालीखेत निवासी प्रदीप राठौर विगत कई वर्षों से इस आम प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। इन्होने बचपन से आम के पेड़ों के बीच जीवन जिया है। इनके यहाँ 25 से अधिक वेरायटी है। जिनमें केसर, राजापुरी, बादाम, दाड़म, करंजिया, लंगड़ा, चौसा, तोतापरी, हापुस अन्य हैं। 2006 में छिंदवाड़ा में श्री राठौर केसर आम प्रथम आया था। जबकि गत वर्ष इन्दौर वह द्वितीय नम्बर पर रहे थे। श्री राठौर ने फुरसत को बताया कि इस वर्ष 10-15 दिन देरी से यह प्रदर्शनी लगी है जिसके कारण कई किस्में तो यहाँ लाई ही नहीं जा सकी। श्री राठौर के द्वारा ही लाया गया सवा तीन किलो का बड़ा नूरजहाँ आम सर्वाधिक पसंद किया गया।