Wednesday, June 25, 2008
पाईप लाईन के बार-बार फूटने से अलीपुरवासी परेशान
आष्टा 24 जून (नि.सं.)। पूरी गर्मी आष्टा नगर के वार्ड 1,2 व 3 अलीपुर के नागरिक गंभीर जल संकट से जूझते रहे एक समय था जब अलीपुर के टयूबवेल पूरे आष्टा नगर के नागरिकों को जलसंकट के समय पानी पिलाते थे जो अलीपुर पूरे नगर को पानी पिलाता था वो अलीपुर इस बार नगर पालिका वार्डों के पार्षदों की लापरवाही के कारण पानी की समस्या से जूझता रहा। नगर पालिका ने गर्मी में पानी के टैंकर भी भेजे लेकिन भेजे गये टेंकरों ने पहले वार्ड के पार्षदों के घरों में पानी भरा उसके बाद बचा तो पीडित नागरिकों को वितरित किया। परेशानी को देखते हुए वार्ड में 6 इंची पाईप लाईन डालने का कार्य शुरु हुआ जो गर्मी बीत जाने के बाद अब पूर्ण हुआ। पाईप लाईन का कार्य पूर्ण होने पर अलीपुर के नागरिकों को उम्मीद जागी कि अब हमारी जल संकट की समस्या हल होगी लेकिन जिस दिन से उक्त नई पाईप लाईन को चालू किया वो रोजाना कहीं ना कहीं से फूट रही है। अलीपुर के लोग आज भी पानी के लिये परेशान हैं। वार्ड पार्षद क्या कर रहे हैं यह अलग बात है लेकिन नगर पालिका के सीएमओ दीपक राय उक्त पाईप लाईन को लेकर गंभीर हैं वहीं इंजीनियर प्रमोद साहू का कहना है कि नई-नई पाईप लाईन जो होती है उसे जमने सेट होने में टाईम लगता है 2-4 दिन में व्यवस्था सुधर जायेगी।