सीहोर 3 मई (नि.सं.)। परम्परानुसार पुष्टिमार्गीय वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक जगदगुरु श्रीमद महाप्रभु श्री वल्लभाचार्यजी की जयंती पूर्ण उल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर भव्य प्रभात फेरी प्रात: नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली। तिलक आरती समारोह हुआ। आज नंद उत्सव का आयोजन रखा गया है। समिति ने वैष्णव श्रध्दालुओं का आभार प्रकट किया है।
वैष्णव मण्डल के श्री शांतिलाल साबू ने जारी प्रेस नोट में बताया कि श्री जगद्गुरु श्री महाप्रभु जी की जयंती के अवसर पर श्रीनाथ जी की हवेली से प्रात: प्रभात फेरी प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई कीर्तन भजन मंडली वैष्णवों के सुमधुर कीर्तन के साथ महाप्रभु जी की जगह-जगह पर भावपूर्वक आरती उतारी गई। दोपहर में तिलक आरती का दिव्य आयोजन पुष्ठिमार्ग परम्परानुसार निर्वहन किया गया। उल्लेखनीय है कि आज प्रभात फेरी में उपस्थित नगर के भाई जसपाल सिंह अरोरा ने उपस्थित होकर हो रही हवेली के निर्माण में भगवान श्रीमद गोवर्धन नाथ जी के प्रति अपनी अगाध श्रध्दा प्रकट करते हुए एक लाख 11 हजार रुपये एक लाख ग्यारह हजार रुपये की धनराशि दान देने की घोषणा की। इसके पूर्व मनोहर राय द्वारा मंदिर के निर्माण हेतु 551 बोरियाँ सीमेंट की धर्म कार्य हेतु प्रदान की है। समिति ने आभार प्रकट करते हुए सभी को श्रीमद वल्लभ जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। आज 3 मई को नंद उत्सव का आयोजन श्रीनाथ जी की हवेली स्थित खजांची लाईन सीहोर पर आयोजित किया है।