सीहोर 3 मई (नि.सं.)। कलेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी श्री चन्द्र मोहन मिश्रा को सीहोर नगरीय क्षेत्र के आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण किए जाने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है। इसी सिलसिले में अनुविभागीय अधिकारी श्री चन्द्र मोहन मिश्रा ने सीहोर नगरीय क्षेत्र के आवासहीन गरीबों का सर्वे करने के लिए दलों का गठन कर आदेश जारी कर दिए है। संपूर्ण सीहोर नगर के लिए अपर तहसीलदार श्रीमती इंदिरा चौहान एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव को सर्वे प्रभारी मनोनीत किया है।
जारी आदेशानुसार दल मांक एक - दक्षिण छावनी क्षेत्र के दल प्रभारी नायब तहसीलदार श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर होगे। राजस्व निरीक्षक नजूल प्रहलाद सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री रमेश यादव और सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री बाबूलाल वर्मा उनके होगे। दल मांक दो - छावनी उत्तरी क्षेत्र के दल प्रभारी नायब तहसीलदार श्री नरेन्द्र बाबू यादव होगे। राजस्व निरीक्षक नजूल हरिनारायण उपाध्याय, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका आनंद कुशवाह और सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री संतोष चन्द्रवंशी को उनकेसहायक के रूप में नियुक्त किए गए है। दल मांक तीन- गंज क्षेत्र के दल प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जे.पी. बाकरिया होगे। राजस्व निरीक्षक नजूल मनोहरसिंह राजपूत, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका टीकम अग्रवाल को उनके सहायक के रूप में नियुक्त किया है।
इसी तरह दल मांक चार - मंडी क्षेत्र के दल प्रभारी नायब तहसीलदार श्री सुधांशु सक्सेना होगे। राजस्व निरीक्षक नजूल श्री विष्णु प्रसाद, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री अनिल चौहान और सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री गोविन्द सिसोदिया सहायक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। दल मांक पांच - कस्बा क्षेत्र के दल प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री जी.डी. दोहरे होगे। राजस्व निरीक्षक परिवर्तित शाखा श्री गोविन्द यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री दिनेश व्यास एवं सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री नईम उद्दीन सहायक के रूप में कार्य करेंगे॥ दल मांक छ: - बडियाखेड़ी क्षेत्र के दल प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री जी.डी.दोहरे होगे। राजस्व निरीक्षक परिवर्तित शाखा श्री अंजुमन खान, सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री भगवत सिंह बैस और सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका श्री शादाब जमाली सहायक के रूप में नियुक्त किए गए है।
गठित दलों का प्रशिक्षण 6 मई को प्रात: 11.00 बजे तहसील कार्यालय सीहोर में होगा। दल द्वारा सर्वेक्षण का कार्य 7 मई से 16 मई,08 तक किया जाएगा। प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 21 मई,08 को तथा अंतिम सूची का प्रकाशन 30 मई,08 को होगा। अनुविभागीय अधिकारी श्री चन्द्र मोहन मिश्रा ने गठित दलों को ताकीद की है कि वे सर्वेक्षण का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। अभी यह बताया नहीं जा रहा है कि आखिर यह सर्वे किस कारण से कराया जा रहा है लेकिन ऐसी भी चर्चा है कि इस प्रकार विशेष सीहोर जिले में पट्टों का वितरण भी शासन द्वारा किया जायेगा।