सीहोर 3 मई (नि.सं.)। रेहटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर डीमावर रोड स्थित बावड़ी के समीप एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई तथा पाँच लोग घायल हो गये। इसी प्रकार दोराहा थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर ट्राली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक बालिका की मौत हो गई तथा दो तीन महिलाएं घायल हो गईं। अन्य सड़क हादसों में चार लोग और भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र बस सर्विस की मिनी बस एमपी 04 एचबी 9225 में शुक्रवार को ग्राम लोधड़ी निवासी 24 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामलाल सूर्यवंशी एवं अन्य लोग सवार होकर छिदगांव काछी तरफ जा रहे थे तभी दो बजे के करीब डिमावर रोड स्थित बावड़ी के समीप वाहन चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। परिणाम स्वरुप इसमें सवार प्रमोद की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा नर्मदा प्रसाद लक्ष्मीनारायण, सोनूबाई, भगवत सिंह एवं बद्री घायल हो गये। घायलों में बद्री को गंभीर चोंट होने से इलाज हेतु नस.गंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इधर आष्टा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात रिछाड़िया जोड़ के समीप घर जा रही गुलाब बाई को चुपाड़िया निवासी बाइक चालक जगन्नाथ मालवीय लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार नजरगंज आष्टा के समीप एम.80 क्रमांक एमपी 37बी 1818 से आ रहे सुभाष नगर निवासी राजेन्द्र को मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 09केसी 5034 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार कर घायल कर दिया।
इधर मंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम सोया चौपाल के पास बाइक क्रमांक एमपी 37 बीसी 3934 से मंडी बैंक से सोंडा जा रहे बद्री प्रसाद व रुगनाथ पारदी की बाइक में इन्दौर तरफ से आ रहे आयशर वाहन एमपी 09 जीई 4049 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार कर दोनो को घायल कर दिया। उधर दोराहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात कादराबाद के समीप मुख्यतार नगर निवासी ट्रेक्टर चालक जलील खां ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पलट दिया परिणाम स्वरुप ट्राली में सवार 12 वर्षीय अफसाना बी पुत्री रसीद खां की दबने से मृत्यु हो गई तथा आमना बी वगैरह घायल हो गईं।