Sunday, May 4, 2008
जनहित में सीहोर शहर के तीन जल स्त्रोतों का अधिग्रहण
सीहोर 3 मई (नि.सं.)। अनुविभागीय दण्डाधिकारी चन्द्रमोहन मिश्रा ने सीहोर नगर की पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और जन सामान्य को जल प्रदाय करने के मद्देनजर नगर के 3 जल स्त्रोंतो को अधिग्रहीत किया है। अधिग्रहीत जल स्त्रोत मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंप कर इन पेयजल स्त्रोतों से नगर में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक श्री धनराज प्रजापति बेगनघाट का एक नलकूप, श्री मूलचंद कुशवाह बेगनघाट का एक कुआं एवं श्री संतोष पाठक बेगनघाट का एक नलकूप मय मोटर पम्प और विद्युत कनेक्शन सहित तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है। जल स्त्रोतों को उन्हें मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर के नियंत्रण में सौंपकर सीहोर नगर में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री चन्द्र मोहन मिश्रा द्वारा नगर में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र.पेयजल परीरक्षण अधिनियम 1986 में निहित प्रावधानों के मुताबिक यह कार्यवाही की गई है।