Sunday, May 4, 2008
बिजली कटौती से आष्टा वालों को अब मिलेगी राहत
आष्टा 3 मई (नि.सं.)। आखिरकार बिजली कटौती का दुख भोग रहे आष्टा नगर के नागरिकों को आज से जो नया विद्युत कटौती का प्लान आया है उससे आष्टा वालों को राहत मिलने की उम्मीद है कई दिनों से विद्युत कटौती को लेकर हर आमजन परेशान था तथा इसको लेकर सभी लोग परेशान थे आज नागरिकों की भावनाओं को देखते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष कालू भट्ट के नेतृत्व में भोपाल पहुँचे एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर आष्टा की नागरिकों की उक्त समस्या से अवगत कराते हुए मांग की कि विद्युत कटौती से आष्टा को राहत दिलाई जाये। मुख्यमंत्री ने उठाई गई समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विद्युत मण्डल के अधिकारियों को आष्टा की बिजली समस्या को लेकर सार्थक हल निकालने के आदेश दिये। वहीं आज बीई श्यामलाल नरेड़ा ने बताया कि आज से विद्युत कटौती का नया प्लान आ गया है अब रोजाना शाम को 6 से 8 बजे तक और रोजाना सुबह 5 से 10 बजे तक बिजली कटौती होगी। सोमवार का दिन अंडर फ्रिक्वेंसी का रहेगा। देखना है उक्त नया प्लान आष्टा के नागरिकों को कितनी राहत प्रदान करता है। आज कालू भट्ट के नेतृत्व में आष्टा से विशाल चौरसिया, सुरेश परमार, हरेन्द्र ठाकुर, आदेश शर्मा, सोनू शर्मा, गौरव सोनी, प्रदीप प्रजापति, मनीष खत्री, विकास चौरसिया आदि गये थे।