Sunday, May 4, 2008

विद्युत कटौती के खिलाफ नींद हराम आंदोलन शुरु

आष्टा 3 मई (नि.सं.)। विद्युत कटौती के खिलाफ चलाये जा रहे धरना आंदोलन के अन्तर्गत तीसरे दिन की मध्यरात्रि को भाराछासं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नींद हराम आंदोलन किया गया। म.प्र. युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकुर ने बताया कि धरने के तीसरे दिन मध्यरात्रि से नींद हराम आंदोलन की शुरुआत की गई। जिसके अन्तर्गत भाराछासं एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी जी.व्ही. रश्मि, तहसीलदार बिहारी सिंह व अन्य अधिकारियों के निवास स्थल के सामने विरोध स्वरुप एक दर्जन ढोलों को बजाकर विरोध प्रकट कर जमकर नारेबाजी करते हुए शिवराज सिंह चौहान मुर्दाबाद व मदहोश प्रशासन होंश मे आओ के नारे लगाकर अधिकारियों की नींद हराम की। हरपाल ठाकुर ने बताया कि हमारा धरना आंदोलन विद्युत कटौती की समस्या समाप्त नहीं होने तक जारी रहेगा। यदि विद्युत कटौती की समस्या शीघ्र हल नहीं की गई तो धरना आंदोलन तीव्रता के साथ आंदोलन की अगली कड़ी में नगरबंद, चक्काजाम और आमरन अनशन किया जायेगा। आज धरने पर बैठाने वालों में हरपाल ठाकुर, घनश्याम जांगड़ा, भाराछासं जिलाध्यक्ष जितेन्द्र भाऊखेड़ी, पुनीत तिवारी, महेश मेवाड़ा व नींद हराम आंदोलन में विशेष रुप से हरपाल ठाकुर, घनश्याम जांगड़ा, जितेन्द्र शोभाखेड़ी, पुनीत तिवारी, जगदीश चौहान, सोहेल मिर्जा, इदरीस मंसूरी, महेन्द्र टीपाखेड़ी, खालीद पठान, योगेन्द्र अमरपुरा, रईस भाई, अमजद पठान, अभय ताम्रकार, भूपेश जामलिया, विकास महेश्वरी, अशोक सिसोदिया, देवकरण पहलवान, पवन पहलवान, दिनेश ठाकुर, राजेन्द्र पाड़लिया, भूपेन्द्र सेंशव, भुरु मुकाती, कुशलपाल लाला, दीपक राजपूत, धीरव मेवाड़ा, गोलू शर्मा, जितेन्द्र यादव, अर्जुन ठाकुर, सौभाल परमार, चंदरराम सिंह, कृष्णपाल, पंकज ठाकुर, नरेश, हरेन्द्र खेनियापुरा, एलकार राजपूत, चेतन ठाकुर, अविनाश सोनी, राजू राजेश पंवार आदि भाराछासं युवा कांग्रेस एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।