जावर 3 जनवरी (नि.प्र.)। बीते वर्ष 08 में नगर को मिली कई सौगातें जिनको नगरवासी कई वर्षों तक याद रखेंगे वहीं नये वर्ष 09 में नगर वासियों को है कई सौगातें मिलने की उम्मीद। बीतें वर्ष 08 में नगर को वो सौगातें मिली जो बीते पचास वर्षों में भी नहीं मिली थी। नगर के लिये वर्ष 08 यादगार रहेगा। इस वर्ष में नगर को मिली सौगातें को नगरवासी कभी भूल नहीं पायेंगे। बीते वर्ष 08 में नगर को मिली सौगातें इस प्रकार है पहली जावर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनके नगर आगमन पर तहसील का दर्जा देने की घोषणा, नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा, उपमंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा नगर विकास के लिये नगर पंचायत को मिले 25 लाख रुपये इसके अलावा वर्षों पुरानी जावर कजलास, सडक़ बनी व अरोलिया से कुरावर व कजलास से मूंडला तक की सड़क स्वीकृत हुई। इसके अलावा भी नेवज नदी पर करोड़ो रुपये की लागत से ग्यारह स्टाप डेमो का निर्माण चल रहा है जिनमें से कुछ तो बनकर तैयार भी हो गये हैं नगर के राजेन्द्र सिंह का कहना है कि इतनी सारी उपलब्धि नगर को मात्र बीते वर्ष 08 में ही मिली है। वर्ष 08 में नगर को मिली उपलब्धियों को नगरवासी कभी भूल नहीं पायेंगे। दो हजार नौ मे से सौगातें मिलने की उम्मीद है नगरवासियों को। इनमें प्रमुख रुप से बालिकाओं को पढ़ने के लिये कन्या हाईस्कूल तालाब का जीर्णोध्दार, गुराड़िया वर्मा से धुराड़ा तक पक्की सड़क बनी आदि उपलब्धि रहीं।