आष्टा 3 जनवरी (नि.प्र.)। चोर चोरी करके ले जाये उसके बाद फरियादी जब थाने पहुंचता है तो पुलिस प्रयास करती है कि सीधे प्रकरण रोजनामचे में दर्जना करके उसे लिखित में ले ले और अगर मुलाजिम मिल जाये तो फिर प्रकरण दर्ज कर लो ऐसा ही एक मामला सामने आया ऐसा लगता है 29 दिसम्बर को इन्द्रा कालोनी निवासी पार्वती बाई पत्नि बाबूलाल के घर से चौर 50 हजार नगदी एवं 18 हजार के सोने चॉदी के जेवर ले गये। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 09 को आष्टा पुलिस ने उक्त चोरी की रिपोर्ट रोजनामचे में दर्ज की वही यह भी खबर है कि महिला ने जिन दो चौरों के नाम सन्देह में लिखवाये वो उौन में रेलवे स्टेशन पर पकड़े गये उनके पास से नगदी माल भी बरामद होने की सूचना है। मतलब उधर चौरों का पकड़ाना और इधर चौरी की रिपोर्ट दर्ज होना क्या यह एक संयोग है या फिर.....