Sunday, January 4, 2009

क्या अब भी सोया प्रशासन नहीं जागेगा

      आष्टा 3 जनवरी (नि.प्र.)। कल बायापास मार्ग पर स्कूल बस जिसमें 40 से अधिक छात्र-छात्राएं सवार थे पलट गई जिसमें सभी घायल हुए। भगवान की कृपा रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। कल घटी उक्त घटना के बाद क्या अब भी प्रशासन नहीं जागेगा क्योंकि आष्टा में रोजाना कई विद्यालयों की बसें एवं कई रिक्सों में सुबह से स्कूली छोटे-छोटे बच्चों को निश्चित से दुगनी संख्या में छात्र-छात्राओं को भरकर स्कूल ले जाया जाता है। कल जो घटना घटी अब आवश्यकता है इसको लेकर स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात, पुलिस सक्रिय होकर एक अभियान चलाये और कोई अन्य घटना इस प्रकार की घटे उसके पहले ही रोकने के सार्थक उपाय करें।

      आष्टा में रोजाना कई रिक्से वाले अपने रिक्सों में 15 से 20 और कई में तो इससे भी अधिक बच्चों को भरकर उन्हे स्कूल ले जाया जाता है जो कभी भी घटना और दुर्घटना के कारण बन सकते हैं।

 

 

 

कपड़े की तीन गठाने फिर उतरी

      आष्टा 3 जनवरी (नि.प्र.)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर फिर 28 दिसम्बर को दिन के 11 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 8779 की तिरपाल रस्से काटकर तीन गठानें उतार ली ।

      उक्त घटना डोडी घांटी और चिन्नौटा जोड़ के बीच घटी। पुलिस ने ट्रक चालक बामनराव की रिपोर्ट पर 1 जनवरी को प्रकरण दर्ज किया।