आष्टा 3 जनवरी (नि.प्र.)। सिविल अस्पताल यूं तो अनेकों अव्यवस्थाओं, लापरवाही, अनियमित-ताओं का अड्डा बना हुआ है लेकिन यहा पर सूचना के अधिकार की भी धाियाँ उड़ाई जा रही है। कुछ दिनों पूर्व रोकस का निर्णय बताते हुए एस.डी.एम. के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग आष्टा द्वारा अस्तपाल के पीछे के सभी गेट बन्द कर दिये गये। रोगी कल्याण समिति आष्टा के दो जागरूक सदस्य अशोक देशलहरा एवं रमेश वोहरा प्रिन्स ने इस उठाये गये कदम को लेकर सूचना के अधिकार के तहत एक आवेदन प्रभारी रोकस सिविल अस्पताल को एक आवेदन नियमानुसार 20 दिसम्बर को दिया। आवेदन के साथ एक रसीद दस रू. की कटाई गठ्र रोकस के दोनों सदस्यों ने रोकस से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी की पीछे के गेट बन्द किये जाने का निर्णय किस बैठक में किस दिनांक को पारित हुआ। इस संबंध में रोकस के दानों सदस्यों ने बताया कि नियमानुसार एक सप्ताह में उक्त जानकारी देना थी लेकिन आज तक नहीं दी गई जब प्रभारी से जानकारी नहीं देने का कारण पूछा तो इन्हें बताया की जानकारी देना है या नहीं देना है इसके बाद में एस.डी.एम से मार्गदर्शन मांग गया है राकेस को आज तक मार्गदर्शन भी प्राप्त नहीं हुआ 7 दिन के बदले 14 दिन हो गये लेकिन सूचना के अधिकार के तहत सदस्यों को जानकारी नहीं दी गई। पूछने पर इन्हें संतोषजनक जबाव भी नहीं दिया जा रहा है अब उक्त दोनों सदस्य इस मुददे में ऊपर शिकायत करने का मन बना रहे है। देखना है यह मुददा क्या रंग लाता है।