Sunday, January 4, 2009

जो व्यापारी मंडी में अपने यहाँ ताश खेलेगा या खिलायेगा वो नीलामी में भाग नहीं ले सकेगा

      आष्टा 3 जनवरी (नि.प्र.)। आष्टा कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के यहाँ से अनाज के बोरों की हो रही चोरियों से व्यापारी तंग आ चुके हैं यहाँ पर जो सुरक्षा गार्ड तैनात था उसे भी बोर्ड के आदेश के बाद हटा दिया गया है। जब व्यापारियों ने लगातार हो रही चोरियों को लेकर सचिव को अवगत कराया तो सचिव ने सभी व्यापारियों, हम्मालों, मंडी कर्मचारियों की बैठक ली और बैठक में यह बात उभर कर आई की कई बाहरी लोग मंडी में तरह-तरह के कारणों से आते हैं इसमें ताश खेलने आने वाले भी शामिल है। इसलिये भी कई प्रकार की स्थिति बनती है।

      बैठक में जो चर्चा हुई और बात उभर कर आई उसके तहत अब मंडी में जिस दुकान के परिसर में ताश खेलेंगे या जो व्यापारी ताश खेलते पाया जायेगा  उसे मंडी की नीलामी में बोली लगाने से रोका जायेगा। गत दिवस एक दुकान से कुछ लोग अनाज के कट्टे चुराकर जा रहे थे पीछा किया तो भाग निकले। भागने वालों की संख्या 5-6 बताई जाती है। इसके पहले भी कई बार मंडी में चोरियाँ हुई है। देखना है जो निर्णय हुआ है वो चोरी रोकने में कारगार सिध्द होता है या नहीं।