Sunday, January 4, 2009

खाद्य निरीक्षक के खिलाफ किराना दुकानें अनिश्चित काल के लिये बंद, व्यापारियों ने जुलूस निकाला, ज्ञापन सौंपा

आष्टा 3 जनवरी (नि.सं.)। खाद्य विभाग सीहोर में पदस्थ खाद्य निरीक्षक बसंत दत्त शर्मा द्वारा पिछले कई महिनों से आष्टा नगर के किराना व्यापारियों को सेम्पल के नाम पर अनावश्यक रुप से तरह-तरह से परेशान किये जाने के विरोध में आज आष्टा के किराना व्यापारियाें का धैर्य टूट गया और उन्होने खाद्य निरीक्षक की मनमानी के खिलाफ अपने-अपने प्रतिष्ठान अनिश्चित काल के लिये बंद कर शाम को बड़ा बाजार से किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ एसडीएम कार्यालय पहुँचा। यहाँ पर किराना व्यापारी संघ की और से जिलाधीश के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार बिहारी सिंह को सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि खाद्य निरीक्षक बसंत दत्त शर्मा को जब तक नहीं हटाया जाता तब तक आष्टा के किराना व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। किराना व्यापारियों ने खुला आरोप लगाया कि उक्त निरीक्षक प्रतिष्ठानों पर पहुँचकर उन्हे धमकी देता है कि मैं भिंड मुरैना का हूँ...पिछले कई दिनों से इस तरह की धमकियाँ से किराना व्यापारी धैर्य बांधे हुए थे लेकिन आज उनकी अति के कारण किराना व्यापारियों को सड़क पर उतरना पड़ा। एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन का वाचन किराना व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष उत्तम सुराना ने किया अंत मे आभार संजय पोरवाल द्वारा व्यक्त किया गया।