Saturday, January 3, 2009

मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने मोहर्रम की जानकारी पुलिस को दी

      सीहोर 2 जनवरी (नि.सं.)। आज 1 जनवरी 09 को पुलिस कण्ट्रोल रूम सीहोर में थाना कोतवाली क्षेत्र की मोहर्रम मुस्लिम त्यौहार कमेटी के साथ पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग आयोजित की बैठक में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष रिजवान उपाध्यक्ष, मोह इरशाद, सचिव अन्नूभाई और मुस्लिम समाजसेवी अजीज भाई उपस्थित हुये जिन्होंने मोहर्रम उत्सव का कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों को प्रस्तुत किया मोहर्रम पर्व दि. 5.1.09 से प्रारंभ होकर दि. 10.1.09 को समाप्त होगा।

      मोहर्रम कमेटी से प्राप्त सुझावों के अनुसार अखाड़ा संचालकों ताजिया निर्माताओं तथा सवारी उठाने वालों के साथ दि. 3.1.09 को सुबह 11 बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम में मीटिंग प्रस्तावित की        गई है।

      उक्त  को मीटिंग अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा ली जावेगी पुलिस अधिकारियों ने समस्त सवारी उठाने वालों, ताजिया निर्माताओं तथा अखाड़ा संचालकों से दि. 3.1.09 के सुबह 11 बजे मीटिंग हेतु पुलिस कण्ट्रोल में उपस्थित होने हेतु अनरोध किया है तथा साथ ही यह भी आव्हान किया है कि अखाड़ा संचालक, ताजिया निर्माता तथा सवारी उठाने वाले अपने साथ 4-4 व्यक्तियों की सूची लावे जिन्हें पुलिस की मदद हेतु शांति-व्यवस्था रखने के लिये विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जा सके। मोहर्रम त्यौहार कमेटी ने जनता से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने अफवाहों पर ध्यान देने तथा आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।