Saturday, January 3, 2009

दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

      सीहोर 2 जनवरी (नि.सं.)। दोराहा थाना पुलिस ने एक विवाहिता की फरियादी पर उसके पति सहित चार लोगों के विरूद्ध मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज किया है।

      जानकारी के अनुसार दोराहा निवासी 22 वर्षीय तस्लीम का विवाह खनूगांव भोपाल निवासी सोहेब उर्फ इम्तियाज के साथ हुआ था बताया जाता है कि शादी के उपरांत तस्लीम का पति सोहेब सा मेहबूबा, ससुर अमीर हसन, एवं इरम मिलकर दहेज में तस्लीम से 80 हजार रूपये नगदी की मांग करने लगे तस्लीम द्वारा उक्त रकम मायके स लाकर न देने पर इन चारों द्वारा उसे मानसिक व शारीरिक रूप से  प्रताड़ित किया जाने लगा।

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

      सीहोर। यादव मोहल्ला इछावर निवासी एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देवीप्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र राकेश ने अज्ञात कारणों से चलते बीती रात मोहन यादव की खाली दुकान में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   

नवजात बच्ची का शव मिला

      उधर नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र में ग्राम तिलाड़िया स्थित कोलार नदी के किनारे एक 7-8 माह नवजात बच्ची का शव पुलिस ने सूचना पर बरामद कर मर्ग कायम किया है। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर से दबने से उपचार हेतु अस्पताल सीहोर में भर्ती ग्राम कोलूबा कालापीपल निवासी 38 वर्षीय दिलीप आ. लाड़सिंह मेवाड़ा की मौत हो गई।

सटोरिया गिरफ्तार

      मण्डी थाना पुलिस ने ग्राम खोखरी निवासी मोहम्मद इब्राहिम आ. उस्मान को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथें गिरफ्तार कर नगदी 92 रू. जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सड़क हादसों में अनेक लोग घायल

      जानकारी के अनुसार बुधनी थाना क्षेत्र में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-0751 एवं बाइक क्रमांक एमपी-05-एमएल-5487 की आमने सामने टक्कर से निमाखेड़ी निवासी राकेश, एवं कान्द्राखेड़ी निवासी राजू घायल हो गये। जिन्हें होशंगाबाद अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया।

      इधर आष्टा थाना क्षेत्र में ट्रक क्रमांक डब्ल्यू बी-11-ए-9521 के चालक ने सामने से आ रहे पार्सल कन्टेनर पीबी-06-एफ.2313 में टक्कर मार दी जिसमें सवार क्लीनर मुनशेफ घायल हो गया।

      एक अन्य दुघर्टना में राजमार्ग स्थित रूपेटा जोड़ के समीप आष्टा तरफ से आ रही जैन बस के मिनी कटटा क्रमांक एमपी-10-पी-0120 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-09 एमएन-3181 में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप बाइक सवार नेमावर निवासी प्रेमनारायण व रामनिवास घायल हो गये।

      उधर इंदौर भोपाल राजमार्ग स्थित पगारिया घाटी के समीप इन्दौर निवासी अनूप जैन अपनी पत्नि उषा जैन एवं नितिन के साथ मारूती क्रमांक एमपी-09-बीए-2981 से इन्दौर जा रहे थे कि जैसे ही पगारिया घाटी के  पास पहुंचे सामने से आ रही टाटा सूमों क्रमांक एमपी-04-बीएञ्-0783 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी मारूती टक्कर मार दी जिससे अनूप जैन एवं उनकी पत्नि उषा जैन घायल हो गई जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल आष्टा में दाखिल कराया गया।

      ?एक अन्य सड़क हादसे में गत दिवस शाम को इन्दौर-भोपाल राजमार्ग कोठरी स्थित ग्राम में स्थानीय कोठरी निवासी 60 वर्षीय भागीरथ खाती बस स्टेण्ड से पैदल अपने घर जा रहा था कि पीछे से आ रही बाइक के चालक मनोहर निवासी बारेखेड़ा ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे गंभीर चोट होने से भोपाल रिफर किया गया।

      उधर जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस सुबह सवा आठ बजे इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित खडी ज़ोड़ के पास पटारिया गोयल निवासी महेश आ. बापूसिंह दर्जी अपनी बाइक क्रमांक एमपी-37-एमए-0162 से उज्‍जैन से आष्टा तरफ आ रहा था कि सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी-41-पी-0162 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये महेश की बाइक में टक्कर मार दी जिससे महेश को चोट आने से अस्पताल आष्टा में दाखिल कराया गया।

      शाहगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत शाहगंज बक्तरा रोड़ ग्राम जवाहर खेड़ा के पास गत दिवस शाम को जवाहरखेड़ी निवासी 35 रामसिंह आ. सुन्दरलाल राजपूत को पैदल जाते समय पीछे से आ रही जीप चालक ने रामसिंह को टक्कर मार दी जिससे रामसिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई।

      इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम थूनाकलां के पास आज रात्रि 1 बजे पप्पू उर्फ रामसिंह आ. मोतीलाल मेवाड़ा, 35 साल तोमरसिंह उर्फ गुड्डा आ. नारायण सिंह मेवाड़ा, राकेश निवासीगण ग्राम छत्री बाइक से सीहोर से अपने ग्राम जा रहे थे बाइक को तोमर सिंह चला रहा था जिसने बाइक को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक को गिरा दिया जिससे पप्पू उर्फ रामसिंह को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया तथा राकेश एवं तोमरंसिह को साधारण चोट आई।