जावर 23 अगस्त (नि.प्र.) कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसानों के साथ ही आमजन चिंतित होने लगा है लोगों का कहना है कि इस वर्ष पर्याप्त बरसात नहीं होने के कारण क्षेत्र के तालाब तलाई भी ठीक से नहीं भरा पाये नेवज नदी की भी यह स्थिति है कि दो-चार दिन यदि बरसात नहीं हुई तो उसकी धार बंद हो जायेगी। इस समय बरसात नहीं होने के कारण लोग तेज गर्मी व उमस से परेशान हो रहे है।
ग्राम बमूलिया के कृषक गजराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक सप्ताह से अधिक समय से बरसात नहीं हुई है इस वर्ष शुरूआत से ही कम बारिश होने के कारण क्षेत्र के तालाब तलाई में पर्याप्त रूप से नहीं भर पाये है यदि जल्दी बरसात नहीं हुई तो फसल को काफी नुकसान होगा क्योंकि इस समय सोयाबीन फसल में फूल आ रहे है तो जल्दी पकने वाली वैरायटी में दाना भराने लगा है नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय का कहना है कि अभी तक इतनी कम बारिश हुई है कि जल स्त्रोतों में ठीक से पानी ही नहीं बढ़ पाया यदि बरसात नहीं हुई तो पानी की आने वाले समय में गंभीर स्थिति बन जायेगी यदि दो चार दिनों में बरसात नहीं हुई तो नेवज की धार बंद हो जायेगी इस समय मौसम पूरी तरह बदला हुआ आसमान में कभी बादल छा जाते है तो कभी तेज धूप निकल आती है और सुबह सुबह तो हल्की सी ठंड का एहसास होने लगा है। जैसे क् वांर का महिना आ गया हो जबकि अभी भादौ माह ही चल रहा है। यह माह बरसात होने का रहता है लेकिन इसी माह में बरसात नहीं होने के कारण किसानों के साथ आम नागरिक चिंतित होने लगा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक आष्टा तहसील में मात्र 20 से 22 इंच बारिश होना बताया जा रहा है जो सामान्य वर्षा से काफी कम है।