Sunday, August 24, 2008

बर्ड फ्लू प्रशिक्षण का समापन

सीहोर 23 अगस्त (नि.सं.)जिले में बर्ड फ्लू रोग की बीमारी फैलने की स्थिति में बरती जाने वाली सतर्कता के लिये जिले के स्वास्थ्य विभाग, जलसंसाधन, लोग निर्माण, जनपद पंचायत, राजस्व, वन एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों को त्वरित कार्यवाही दल के रूप में विषय विशेषज्ञों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय पशु रोग अनुसंधान प्रयोग शाला भोपाल के वरिष्ठ पशु चिकित्साक डा. श्रीमति सीमा भिन्डवाले डा. श्रीमति भुवनेश्वरी श्रीवासतव तथा पशुचिकित्सालय सीहोर के पशु चिकित्सक डा. एस.डी. श्रीवास्तव ने बर्डफ्लू रोग के फैलने के कारण एवं लक्षणों के सँबंध में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिये घातक खतरे के प्रति आगाह किया गया एवं पक्षियों में बीमारी के लक्षण पाये जाने पर विभिन्न विभागों से अपेक्षित कार्यवाही का आव्हान किया गया।
डा. ओ.पी. ओढ़ उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा में सीहोर द्वारा जिले में उपलब्ध पशु चिकित्सा सुविधाये एवं बर्डफ्लू रोग से निपटने हेतु विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण में पधारे डा. सुनील भिन्डवाले टेकि्कल डायरेक्टर फिनिक्स पोल्ट्री जबलपुर ने प्रशिक्षणार्थीयों को मुर्गियों का रखरखाव एवं परिवहन तथा मुर्गियों में होने वाली प्रमुख बीमारियों तथा रोकथाम के बारे में आर.आर.टी. दल को विस्तार से जानकारी दी गई। डा. एन.पी. एस. गंगवार प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी को टीम भावना से बर्ड फ्लू में कार्य करने हेतु समझाईश दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन डा. मथुरासिंह संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाये भोपाल संभाग भोपाल द्वारा उपस्थित अधिकारीकर्मचारियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस अवसर पर त्वरित कार्यवाही दल के रूप में विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्वों के प्रति पुन: स्मरण कराया गया। सभी का आभार डॉ. ओ.पी. ओढ़ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें सीहोर द्वारा दिया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।