सीहोर 23 अगस्त (नि.प्र.) नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने अपने को पद से हटाने के लिए सोमवार को सीहोर बन्द का आयोजन किया है लेकिन हम व्यापारियों को नहीं लगता कि श्री राय को ऐसा करना चाहिए। यदि श्री राय को अपने को पद से हटाए जाने का इतना ही दुख है तो वह पहले अपनी शराब की दुकान, दोनों टाकीजों, होटल और रिसोर्ट चौबीस घंटे के लिए बन्द करें तब व्यापारी सोचेंगे कि उनका साथ दिया जाए या नहीं।
इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए शहर के व्यापारियों मनोहर शर्मा, अशोक शर्मा, रवि शर्मा, बद्रीप्रसाद मकरैया, हरप्रीतसिंह सेठी, अशोक नायक, राजू पंजाबी, ललित जैन, कमल राठौर, मनोज गर्ग, राहुल राठौन ने कहा कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने अपने कार्यकाल में शहर को क्या दिया ? जिससे वह अब अपने आपको नुकसान में महसूस कर रहे है ? पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय के कार्यकाल में आम जनता को ऐसा कोई फायदा हुआ ही नहीं जिससे अब जनता को नुकसान हो रहा हो। व्यापारियों ने कहा कि यदि फिर भी श्री राय को अपने को पद से हटाने का अफसोस हो और श्री राय को ऐसा लग रहा है कि उनके ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है तो वे पहले अपनी शराब की दुकान, दोनों टाकीजों और कीसेंट होटल व रिसोर्ट चौबीस घंटे के लिए विरोध स्वरूप बंद रखे उसके बाद व्यापारियों से बन्द करने के लिए समर्थन मांगे तो व्यापारी विचार कर सकते हैं ? व्यापारियों ने कहा है कि रोज-रोज बन्द के आयोजनों से शहर के व्यापारी बहुत तंग आ चुके हैं। सीहोर में वैसे ही सारे उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं। शहर के व्यापारी बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन कर रहे हैं, यदि इस प्रकार रोज-रोज बन्द करते रहेंगे तो उनके परिवार का पेट कैसे पालेंगे।
व्यापारियों ने कहा है कि यदि पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय अपने पद के जाने से ज्यादा दुखी हैं तो वे विरोध का कोई भी रास्ता अपनाए लेकिन शहर के व्यापारियों को अपने मतलब के लिए परेशान नहीं करें क्योंकि व्यापारी पहले से ही परेशान है। श्री राय तो सक्षम और धनाढ़य व्यापारी हैं किन्तु शहर के बाकी व्यापारी बहुत छोटे स्तर पर अपनी दुकानदारी करते हैं। अपने स्वार्थ के लिए शहर के व्यापारियों का प्रयोग करना श्री राय को शोभा नहीं देता है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।