Sunday, August 24, 2008

नगर पालिका अध्यक्ष ने अध्यक्षीय समिति गठित की

सीहोर 23 अगस्त (नि.सं.)। नगर पालिका अध्यक्ष बनने के 24 घंटे के अंदर ही नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने अपनी अध्यक्षीय समिति की घोषणा कर दी है। जिसमें उन्होने अधिकांश पार्षदों को स्थान दिया है।
म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 51, 70 एवं 71 के साथ पठित मध्य प्रदेश नगर पालिका प्रेसिडेंट इन कौंसिल नियम 1998 के नियम 2 के उपनियम 1 के खण्ड ख एवं नियम 4 के निर्देशों के तहत नगर पालिका सीहोर के लिये प्रेसिडेंट कौंसिल एवं सलाहकार समितियों का गठन किया गया है जिसमें माखन परमार को आवास पर्यावरण व लोक निर्माण विभाग प्रभारी बनाया है इनके सलाहकार सदस्यों में कमला पिपलोदिया, लीला लोधी, सीताराम अहिरवार व मनोज गुजराती शामिल हैं।
दूसरे नम्बर पर प्रदीप गौतम को जल कार्य विभाग का सभापति बनाया गया है इनके सलाहकार सरोज ठाकुर, लीला लोधी, आशीष गेहलोत, राम प्रकाश चौधरी रहेंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी रामचन्दर पटेल को बनाया है इनके साथ भोजराज यादव, हृदेश राठौर, सरोज ठाकुर व जितेन्द्र पटेल रहेंगे।
राजस्व एवं बाजार विभाग का प्रभारी विपिन सास्ता को बनाया है इनके साथ प्रभा राठौर, राजश्री छाया, राजू पहलवान व कमलेश राठौर रहेंगे।
अर्जुन राठौर को खाद्य नागरिक आपूर्ति पुर्नवास एवं नियोजन विभाग का प्रभारी बनाया है इनके साथ सीताराम अहिरवार, मीना दरोठिया, राम प्रकाश चौधरी व भोजराज यादव सलाहकार रहेंगे।
श्रीमति रजनी ताम्रकार को शिक्षा महिला तथा बाल कल्याण विभाग का प्रभारी बनाया है जिसमें कमला पिपलोदिया, श्रीमति प्रभा राठौर, श्रीमति नीरु पवन राठौर व श्रीमति निरंजन कौर अरोरा सलाहकार रहेंगी।
रंजीत वर्मा को विधि व सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभारी बनाया है इनके साथ आशीष गेहलोत, राजू पहलवान, फरहाना इरफान बेल्डर व मोहम्मद सलीम कुरैशी की जोड़ी जमाई गई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।