Saturday, October 25, 2008

आम सभा के लिए स्थान निर्धारित, पहले आओ पहले पाओ

      सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.)। विधान सभा निर्वाचन के तहत अनुभाग सीहोर में आम सभाओं के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं।

      अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफीसर सीहोर चन्द्रमोहन मिश्र ने बताया है कि राजस्व अनुभाग सीहोर के तहत सीहोर नगरीय क्षेत्र में पुराना बस स्टेण्ड, कोतवाली चौराहा, सराह तिराहा, बडा बाजार, सीहोर टाकीज चौराहा, पीली मस्जिद, निजामत, शुगर फैक्ट्री चौराहा, लुनिया चौराहा, सिन्धी कालोनी ग्राउण्ड तथा बडा मंदिर चौराहा मंडी स्थानों को आमसभा के लिए आरक्षित किया गया है। श्यामपुर में मण्डी परिसर और बस स्टैण्ड श्यामपुर गेट (मन्दिर के पीछे) तथा दोराहा में पुराना बस स्टैण्ड (इमली पेड के नीचे) चुनावी आम सभाएं की जा सकेंगी। इसके अलावा अहमदपुर में तरबार का बाग और कृषक मण्डी प्रांगण में आमसभाओं का आयोजन हो सकेगा। इसी तरह ग्राम चरनाल में चरनाल बस स्टेण्ड (स्कूल परिसर को छोड़कर), बिलकीसगंज में मेन मार्केट पंचायत भवन के पास, बिलकीसगंज तिराहा और गादिया तिराहा, बरखेडी में मेन रोड़ तिराहा तथा ग्राम हीरापुर में उल्झावन जोड़ का स्थान आमसभा के लिए आरक्षित किया गया है।