सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.) बुदनी थाना क्षेत्र में एक मजदूर व्यक्ति की गत दिवस उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं। अभिषेक इन्डस्ट्रीज बुदनी में कार्यरत मजदूर 45 वर्षीय रघु आ9 जेन्टा मुम्मू की तबियत खराब होने से उपचार हेतु होशंगाबाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई।
लाईनमेन से गाली गलौच
आष्टा 24 अक्टूबर (नि.प्र.) बिजली चोरी रोकने पहुंचे एक लाइनमेन से कृषकों ने लाइनमेन को गालिया बकी झगड़ा किया। लाइनमेन रमेश पिता रामचन्द्र वर्मा ने सिददीकगंज पु में रिपोर्ट दर्ज कराई की वो बापचा में अजाबसिंह गजराजसिंह के खेत पर पहुंचे जहां पर सीधे डोरी डालकर विद्युत मोटर चलाई जा रही थी उसे मना किया तो लाइनमेन के साथ झगड़ा कर उसे गालिया की लाइनमेन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
मारूति चालक ने आटो में टक्कर मारी
सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.) कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह गणेश मंदिर रोड पर एक लारवाह मारूति चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये आटो में टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाहीपुरा निवासी मोहम्मद साजिद आज सुबह अपना आटो क्रमांक एम.पी.04-एफ-2162 में सवारी लेकर आ रहा था तभी गणेश मंदिर रोड पर धर्म कांटा के समीप मारूति क्रमांक एमपी 09-ईबी-766 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मारकर घायल कर दिया।
बालक को टक्कर मारी
आष्टा 24 अक्टूबर (नि.प्र.) जावर में एक सात वर्ष का बालक सोहेल पुत्र फारूख खां खेल रहा था तभी जावर निवासी अर्जुन पुत्र बहादुर मोगिया अपनी मोटर सायकल से आ रहा था उसने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बालक को टक्कर मार कर घायल कर दिया जिससे बालक घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैँ
सड़क हादसे में बालक घायल
जावर 24 अक्टूबर (नि.प्र.)। जिले के थाना जावर एवं मण्डी थाना अन्तर्गत हुये दो अलग अलग सड़क हादसों में एक बालक एवं बालिका घायल हो गये। पुलिस ने दोनों ही मामले कायम कर लिये हैं।
जावर थाना अन्तर्गत स्थानीय जावर निवासी फारूख खॉ का 7 वर्षीय पुत्र आज दोपहर12 बजे अपने घर के सामने खेल रहा था तभी जोड़ तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक 5777 के चालक अर्जुन आ.बहादुर मोगिया ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सामने से सोहेल को टक्कर मारकर दी। परिणाम-स्वरूप सोहेल को चोट आने से अस्पताल जावर भेला गया।
एक तलवार 3 छुरी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया
सीहोर 24 अक्टूबर (नि.सं.) आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से देशी मदिरा ले जाते हुये जितेन्द्र आ. रामप्रसाद तथा रेहटी पुलिस ने काबड़ निवासी डोगर सिंह आ. रामसिंह, विंध्याचल ढाबा निवासी लक्ष्मीनारायण आ. गोकलप्रसाद शाहगंज पुलिस ने नानकोर निवासी मेहताब आ. हरिसिंह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन बोतल 6 वियर एवं 41 पांव अवैध मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इधर कोतवाली पुलिस ने खेमराज आ. लक्ष्मीनारायण निवासी रानी मोहल्ला, दोराहा पुलिस ने जस्सू उर्फ जसरथ आ. जगन्नाथ निवासी डोगरा तथा मण्डी पुलिस ने महोड़िया निवासी ज्ञानसिंह आ. पर्वत, रेहटी पुलिस ने लक्ष्मीनारायण आ. गोकल प्रसाद को सार्वजनिक स्थान पर हथियार लेकर घूमते पाये जाने पर गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। इनके कब्जे से एक तलवार, व तीन छुरी जप्त की है।
अवैध शस्त्र सहित 2 गिरफ्तार