आष्टा 24 अक्टूबर (सुशील संचेती) शासन के आला अधिकारियों का अधिनस्थों पर कोई नियंत्रण नहीं है इसका उदाहरण गत दिवस एक शिक्षाकर्मी की हरकतों से उस वक्त नजर आया जब चुनाव की व्यवस्थाओं को देखने के लिए एक मतदान केन्द्र पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक महिला पटवारी पहुंची तो उक्त मतदान केन्द्र (विद्यालय) के शिक्षाकर्मी ने उक्त महिला पटवारी के साथ अभद्रता कर उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाली है। इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नम्बर 22 की पटवारी पदमावती मंडलोई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम उदयपुरा पहुंची यह के मतदान केन्द्र शा.प्रा.शाला पहुंची यहां पदस्थ शिक्षाकर्मी चन्दरसिंह से पटवारी ने मतदान केन्द्र पर छाया, पानी, फर्नीचर, प्रकाश, साफ-सफाई भवन आदि के बारे में जानकारी मांगी तो शिक्षाकर्मी उखड़ गया और कहा कि क्या तुम मेरी अधिकारी हो और जानकारी देने से इंकार कर अभद्र व्यवहार करने लगा तथा कहा कि जाओ एस. डी.एम. और तहसीलदार को शिकायत कर देना वो मेरा क्या बिगाड लेंगे अपने साथ हुए उक्त अभद्र व्यवहार की शिकायत पटवारी ने अपने अधिकारी तहसीलदार बिहारीसिंह को की बिहारी सिंह के माध्यम से उक्त शिक्षाकर्मी की शिकायत एस.डी.एम. व अन्य अधिकारियों की की गई है शिक्षाकर्मी द्वारा महिला पटवारी से यह कहना कि क्या तुम आई.ए.एस. हो इससे लगता है कि उक्त शिक्षाकर्मी एस.डी.एम. (आई.ए.एस.) से नाराज है तभी तो उसने ऐसा कहा है।