Friday, October 24, 2008

चुनाव आयोग का ध्यान नहीं : कई बोर्ड नेताओं का प्रचार कर रहे

              सीहोर 23 अक्टूबर (नि.सं.)। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कई ऐसे बोर्ड जिनमें कहीं ना कहीं सरकार की योजनाएं लिखी थीं अथवा किसी नेता विशेष के यह बोर्ड थे उन्हे हटाने की मुहिम छेड़ी गई थी लेकिन आज भी कई ऐसे बोर्ड व सामान नगर के प्रमुख चौराहों पर मौजूद हैं जो प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस तरफ क्या नगर पालिका का ध्यान नहीं है।

      नगर के प्रमुख चौराहों पर अभी भी ऐसे बोर्ड लगे हुए हैं जिन पर योजनाओं की जानकारी अथवा नेताजी का नाम लिखा हुआ है। सांसद निधि से कैलाश जोशी के माध्यम से लगे हेण्डपंप के बोर्ड भी नगर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लगे हैं जिन पर भाजपा का झण्डे वाला रंग भी पुता हुआ है। ऐसे ही कुछ बोर्ड वहाँ भी लगे हैं जहाँ विधायक रमेश सक्सेना की निधि से कुछ हेण्डपंपों का खनन हुआ था। नगर के प्रमुख स्थानों पर विशालकाय काली टंकियाँ भी रखी हैं जिन पर राकेश राय नगर पालिका अध्यक्ष लिखा हुआ है।

      ऐसी प्रचार करने वाली सामग्री की तरफ अभी तक नगर पालिका अमले का ध्यान नहीं गया है...अथवा इस तरफ से ध्यान हटा लिया गया है यह भी चर्चा में है।