Thursday, September 4, 2008

सड़क हादसे में तीन घायल

सीहोर 3 सितम्बर (नि.सं.) जिले के थाना आष्टा क्षेत्र अन्तर्गत हुये अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस पौने चार बजे अमलाहा के पास देकवरण की गुमठी के पास राधेश्याम एवं रमेश बैठे थे कि भोपाल तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक जीजे-7-8027 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुये देवकरण की गुमठी में टकरा दिया जिससे पास बैठे राधेश्याम एवं रमेश को साधारण चोट आई।
इसी प्रकार गत दिवस रात्रि साढ़े 9 बजे सुभाष चौक आष्टा पर अवनीश, गौरव, सुनील शर्मा बगैरह झांकी तैयार कर रहे थे कि मानस भवन की ओर से नजरगंज तरफ आ रहे बाइक चालक पल्लव जैन निवासी आष्टा से वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुय सुनील शर्मा को पीछे से टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप सुनील को चोटे आने से अस्पताल आष्टा में दाखि कराया गया।

दहेज लोभियों के खिलाफ मामला दर्ज
सीहोर 3 सितम्बर (नि.सं.)। ससुरालालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना सिद्दीकगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम रिछोदा (शाजापुर) निवासी रूबीना बी 25 साल का विवाह ग्राम सिंगार चोरी निवासी इरफान खां के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शादी के बाद से ही रुबीना को उसका पति उसका मामा शहादत्त खां, जेठ इमरान द्वारा भी सहयोग किया जाता था। ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर रुबीना बी ने सिद्दीकगंज थाने में पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने उसके पति एवं सास, मामा ससुर, जेठ के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।