सीहोर 2 सितम्बर (नि.सं.)। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी एस परिहार की कार्यप्रणाली एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कक्ष में बैठे हुए थे कुछ कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान एक जनसेवक भृत्य जो यहाँ एक नगर पालिका की ही शाखा में संबंध्द है, वहाँ की कुछ फाईलें लेकर आया। यह फाईलें जब वह मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कक्ष में लेकर पहुँचा तो पहले तो बाहर ही खड़ा हो गया फिर कुछ देर दरवाजे पर खड़ा रहा।
इधर श्री परिहार मंत्रणाओं में कार्य में व्यस्त थे। इस भृत्य कर्मी ने आकर उनसे कहा कि साहब फाईलें हैं, श्री परिहार ने बाद में आने को कहा तो यह बजाय सही से समझने और उलझाने लगा। इस पर श्री परिहार ने सीधे उसका नाम पूछा, पद और स्थान पूछा और कुछ ही देर में शासकिय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के दोष के तहत अपनी टाईपिंग मशीन पर नगर पालिका अधिनियम की धारा 1961 के तहत धारा 50 व अन्य दो धाराओं के तहत उसको निलंबित करने का एक सूचना पत्र थमा दिया। अब वो कर्मचारी इस तरह के निलंबन से हतप्रभ है। और नगर पालिका के समस्त अधिकारी और कर्मचारियो में श्री परिहार की तेज-तर्रार कार्यवाही से कुछ भय सा बन गया है।