सीहोर 4 सितम्बर (नि.सं.)। रमजान का पवित्र माह चल रहा है और पूरे नगर के मुस्लिम सम्प्रदाय में इसको लेकर धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है। छोटे-छोटे बच्चे भी रमजान के कठिन रोजे रखकर इबादत में लगे हुए हैं। ऐसे में पानी की कठिन समस्या और विद्युत की आपदा भी इन्हे झेलना पड़ रही है जिससे मुस्लिम सम्प्रदाय में नाराजगी भी है।
ज्ञातव्य है कि सीहोर में भी रमजान पर्व मुस्लिम समुदाय पूरे उत्साह के साथ मनाता है। नन्हे बच्चे तक रमजान के रोजे रखने में पीछे नहीं हटते। लेकिन इन दिनों बिजली की कटौती ने खासी परेशानी कर रखी है। सेहरी के समय जहाँ बिजली गुल हो जाती हैं वहीं तराफियों के समय भी बिजली चली जाती है जिससे नगर के समस्त मुस्लिम समुदाय को खासी दिक्कत उठाना पड़ती है।
इतना ही नहीं यह तो अलग बात है कि मस्जिद कमेटी कितनी मुश्किलों से पानी की व्यवस्थाएं कर रही हैं इसलिये बजू के लिये तो पानी की व्यवस्था बमुश्किल हो रही है बल्कि 10-10 दिन में एक बार पानी आ रहा है वह थोड़ी-बहुत देर चलकर बंद हो जाता है ऐसे में पानी की समस्या भी बहुत बड़े स्तर पर है जिससे रमजान के दौरान खासी परेशानी आ रही है।
जिला वक्फ बोर्ड ने इस संबंध में जिलाधीश को एक ज्ञापन भी सौंपा है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।