Saturday, September 6, 2008

गणेश मंदिर पर विद्युत मण्डल की दादागिरी हजारों भक्त हो रहे परेशान

सीहोर 5 सितम्बर (नि.सं.)। प्राचीन श्री चिंतामन गणेश मंदिर पर विद्युत की डीपी लगी हुई है जो सिर्फ मंदिर के लिये ही अलग से लगवाई गई है लेकिन यहाँ अभी तक बारम्बार मांग करने के बावजूद विद्युत मण्डल थ्री फेस कनेक्शन नहीं दे रहा है। जिसके चलते मंदिर परिसर में पर्याप्त उजाला नहीं रह पाता है। रात के समय विद्युत प्रवाह कम होने से रोशनी कम हो जाती है। जिससे भक्तजन परेशान हो रहे हैं।
प्राचीन श्री चिंतामन गणेश मंदिर पर विद्युत मण्डल ने इस बार भी अपनी हरकत जारी रखी है। मंदिर प्रबंधन से मण्डल से थ्री फेस कनेक्शन की मांग की है लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। मण्डल ने यहाँ लिये गये क नेक्शन और थ्री फेस लाईन के तार कल काटकर मंदिर की सम्पत्ति के तार ले गये हैं। जिससे यहाँ मंदिर समिति के लोगों में नाराजगी है। उन्होने गणेश जी से विद्युत मण्डल को सद्बुध्दी प्रदान की कामना भी की है।
जब डीपी गणेश मंदिर के लिये लगी है तो फिर यहाँ कनेक्शन क्यों नहीं दे रहे ? शाम के समय विद्युत के कम वोल्टेज के कारण परेशानी से हजारों भक्त परेशान होते हैं।