Saturday, September 6, 2008

कट्टे की नोंक पर विद्युत मण्डल से 2 लाख की लूट, मण्डल बैठे लाईनमेन को लूटेरे पलंग से बांध गये

जावर 5 सितम्बर (नि.सं.)। जावर थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कुरावर विद्युत मण्डल के सब स्टेशन से 4-5 अज्ञात लोग कट्टे की नौंक पर यहाँ तैनात दो लाईन मेन फतेह सिंह एवं राधेश्याम को पलंग से बांधकर यहाँ पर लगी डीपी में से 2100 लीटर आईल तथा बैटरी व अन्य कलपुर्जे लूट कर ले गये। आईल निकालते वक्त बहुत सा आईल गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो आईल ले गये हैं उसकी कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार है, तथा जो कलपुर्जे चुरा कर ले गये हैं उसकी कीमत लगभग 60 हजार है कुल 2 लाख रुपये का कीमति सामान लूट गये हैं। जिन दो लाईनमेनों को पलंग से बांध गये थे जाते वक्त उनके ऊपर रजाई पटक गये। और वो रात भर उसी तरह पड़े रहे।
सुबह जब दूसरी डयूटी पर लाईन मेन सुरेन्द्र आया तब उसने देखा रात की डयूटी वाले दोनो लाईन मेन पलंग पर बंधे पड़े हैं। उसने तत्काल इन्हे खोला तब पूरी घटना सामने आई।
बाद में लाईनमेन फते सिंह ने अपने वरिष्ठ अधिकारी श्री राधेश्याम मालवीय, सहायक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल जावर को बताई। जे.ई.श्री राधेश्याम मालवीय ने उक्त घटना की शिकायत जावर थाने में दर्ज कराई है। जावर पुलिस ने धारा 427, 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार उक्त पूरी घटना को लूट की ना बताते हुए चोरी की बताई जा रही है तथा पुलिस का यह भी कहना है कि 2100 लीटर आईल चोर वहीं पर ढोल गये।
स्मरण रहे जबसे जावर थाने में आष्टा से गये टीआई पदस्थ हुए हैं जावर क्षेत्र में भी चोरी, लूट व अन्य प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में वृध्दि हुई है।