Sunday, September 14, 2008

बालक की मौत

सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बावड़िया गोसाई में एक 8 वर्षीय बालक की बीमारी के कारण मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम बावड़िया गोंसाई निवासी नर्वदा गिर का 8 वर्षीय पुत्र विनोद की गत दिवस शाम पाँच बजे उल्टी-दस्त होने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

अवैध शराब जप्त, सटोरिये गिरफ्तार
सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। सिध्दिकगंज पुलिस ने ग्राम नानकपुर निवासी मांगीलाल पुत्र लालजीपुरा 35 साल एवं शाहगंज पुलिस ने ग्राम सनखेड़ी निवासी पंचू पुत्र देवीराम गोंड 50 साल को गिरफ्तार कर अवैध रुप से उनके कब्जे से 12 क्वाटर, 5 लीटर देशी मदिरा ले जाते हुए पाये जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
इसी प्रकार अहमदपुर थाना पुलिस ने ग्राम चरनाल निवासी देवी सिंह पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा 20 साल एवं रुपा उर्फ रुप सिंह पुत्र श्यामलाल भोई 26 साल को अवैध रुप से सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी 190 व सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

सड़क हादसे में बालक घायल
सीहोर 13 सितम्बर (नि.सं.)। थाना आष्टा अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोठरी में बाइक की टक्कर से एक 5 वर्षीय बालक घायल हो गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। आष्टा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम कोठरी निवासी मनोहर खाती का 5 वर्षीय पुत्र अपनी माँ के साथ खेत से घर तरफ आ रहा था जैसे कोठरी स्थित मंगल भवन के सामने पहुँचे पीछे से आ रहे बाइक चालक भूरा पटेल सेंधव निवासी रामनगर इछावर ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अजय को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

बालक को टक्कर मारी घायल हुआ
आष्टा 13 सितम्बर (नि.सं.)। खेत से घर आ रहे कोठरी में एक 4-5 साल के बालक अजय को हीरो होण्डा के चालक भूरा पटेल निवासी रामनगर ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी जिसमें बालक घायल हो गया। मनोहर सिंह खाती कोठरी ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उक्त घटना गवाखेड़ा कोठरी मार्ग पर मंगल भवन के सामने की बताई गई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।