Sunday, September 14, 2008

जैनेबा में मशीन छूटते ही इछावर में चमकती बिजली और बादल ने डराया

इछावर 13 सितम्बर (नि.प्र.)। इछावर में जेनेवा में भूमिगत महामशीन में पोटान बीम छोड़े जाने की प्रतिक्रिया शुरु होते समय वे लोग पूरी तरह राहत में नहीं थे जिन्होने इस परीक्षण के साथ ही महाप्रलय की खबरें न्यूज चैनल में देख ली थी। इस संवाददाता ने टीवी पर जेनेवा परीक्षण के समाचार देख रहे अनेक लोगों से चर्चा कर उस वक्त अजीब से तनाव को महसूस किया। यहाँ कई लोगों की धड़कन तक बढ़ी हुई थी। तहसील के आसमान पर बादल छाए थे जेनेवा में महामशीन में पोट्रान बीम छोड़े जाने की खबर देखते वक्त आकाश में लगातार बिजली तड़की और बादलों की गरज से दिल दहल उठे। दवा फेक्ट्री के मालिक राजेश श्रीवास्तव, अनुराग दुबे ने बताया कि जेनेवा परीक्षण के समय मौसम बदलना संयोग की बात है। मगर दिमाग में यही बात कौंधी कि वहाँ जो प्रक्रिया चल रही है उससे कोई विपदा आने वाली है। न्यूज चैनल ने दिमाग में तीन दिन से भय बैठा रखा था जिससे आकाश में बिजली के कड़कने और बादलों की गर्जना ने ही दहशत फैला दी।