सीहोर 30 जून (नि.सं.)। दो दिन से यात्री वाहनों की प्रदेश व्यापी हड़ताल का असर सीहोर में भी देखने को तो मिल रहा है लेकिन कुछ विशेष समस्याएं भी आ खड़ी हुई हैं। यहाँ आज यात्री सेवाओं से जुड़े चालक-परिचालकों ने एक रोगी को लेकर आई जीप के कांच फोड़ दिये और मारपीट भी की।
आज सुबह करीब 11 बजे एक जीप में एक ग्राम के ग्रामीणजन सवार होकर सीहोर आ रहे थे। इन्दौर नाके पर खड़े चालक-परिचालकों ने इस वाहन को रोका और अचानक लड़ाई करने को उतारु हो गये। जब इन्हे वाहन चालक ने बताया कि भैया मरीज को लेकर सीहोर अस्पताल आया है, सवारी नहीं मरीज है तब भी इन्दौर नाके पर खड़े इन ड्रायवर-कंडेक्टरों ने नहीं माना और सीधे लट्ठ मार-मारकर जीप के कांच फोड़ दिये। इस पर वाहन चालक अपना वाहन सीधे जिलाधीश कार्यालय ले गया जहाँ से शिकायत सुनकर कहा गया कि आप पुलिस में शिकायत करें इसके बाद जीप कोतवाली थाने पहुँची। पुलिस ने भी इस पर कार्यवाही करते हुए इन्दौर नाका जाकर घटना स्थल देखा। इसके बाद मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।