जावर 8 जुलाई (नि.सं.)। बरसात का मौसम शुरु होते ही पशुओं में बीमारी फैलने लगी लेकिन पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बरसात पूर्व इन बीमारियों के रोकथाम के लिये जो टीके पशुओं को लगाये जाते हैं वह अभी तक नहीं लगाये गये जिस कारण नगर व क्षेत्र के पशुओं में फरेला व गलघोंटू जैसी गंभीर बीमारी फैलने लगी है। फरेला बीमारी से अभी तक नगर के दो किसानों के दो पशुओं की मौत हो चुकी है।
कृषक कमल सिंह का कहना है कि बरसात शुरु होने के पूर्व ही पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में फरेला व गलघोंटू जैसी बीमारी न फैले इसके लिये टीके लगाये जाते हैं लेकिन इस वर्ष अभी तक इन बीमारी के टीके पशुओं को नहीं लगाये गये जिसका नतीजा यह हुआ कि नगर के विक्रम सिंह की एक केड़ी व धन सिंह का एक केड़ा की मौत हो गई। फरेला बीमारी से हो गई है । ज्ञात रहे कि इसके पहले भी ग्राम कजलास मालीपुरा परोलिया अतरालिया आदि गांवों में उक्त बीमारी से कई पशुओं की मौत हो चुकी है। किसानों का कहना है कि क्या पशु चिकित्सा विभाग पूरे क्षेत्र की बीमारी फैलने का इंतजार कर रहा है उसके बाद ही टीके लगाये जायेंगे।