Tuesday, July 8, 2008
नपा. की दो मांग कलेक्टर ने चुटकी में हल कर दी
आष्टा 7 जुलाई (नि.सं.) । जैसी उम्मीद की जा रही थी कि नवागत कलेक्टर डीपी आहूजा जिले में एक नया अध्याय अपने कार्यकाल में लिखेगे ऐसा चंद ही दिनाें में लगने भी लगा है। इसका उदाहरण है कलेक्टर कार्यालय में आष्टा नगर पालिका की दो मांगों के प्रस्ताव पिछले कई महिनों से ठंडे बस्ते में पड़े थे लेकिन आज सोमवार को होने वाली बैठक में जैसे ही नवागत कलेक्टर श्री आहूजा को बताया गया कि आष्टा पालिका में आईडीएसएमटी योजना के तहत एक पार्क का निर्माण प्रस्तावित है, इसके लिये पिछले कई वर्षों से नगर पालिका ने विश्राम गृह के सामने पड़ी जमीन मांगी थी लेकिन पूर्व के कलेक्टरों ने उक्त मांग को नजर अंदाज करते हुए उक्त खाली जमीन जिसे नगर पालिका ने मांगी थी उसे वन विभाग को दे दी। उसके बाद पालिका ने पानी की टंकी के पास कन्नौद रोड पर पड़ी जमीन भी मांगी थी लेकिन उक्त कीमति जमीन पर कई नेताओं की निगाह लगी थी, जिस कारण पार्क के लिये उक्त जमीन भी स्वीकृत नहीं हो पाई। आज जिलाधीश श्री आहूजा ने वर्षों से लंबित पड़ी इस मांग को चुटकी में हल करते हुए स्थानीय प्रशासन को उक्त जमीन नगर पालिका को दी जाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये वहीं आष्टा नगर पालिका ने नगर का कूड़ा-करकट फेंकने के लिये कई वर्षों से आष्टा से लगभग 5 किलो मीटर दूर ग्राम हमीद खेड़ी में लगभग 8 एकड ज़मीन की मांग की। खबर है कि आज उक्त मांग की भी समस्या लगभग हल हो गई। आज कलेक्टर ने आष्टा आकर तहसील कार्यालय एवं ग्राम हर्राजखेड़ी एवं बड़ोदिया गाडरी ग्राम में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा।