Tuesday, July 8, 2008
तीर्थ यात्री आष्टा पधारे
आष्टा 7 जुलाई (नि.प्र.)। धीरे-धीरे मालवा के गिरनार के रुप में विकसित हो रहा आष्टा के किले पर स्थित श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन तीर्थ देश के अन्य प्रांतों में भी प्रसिध्दि पा रहा है। कल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर से यहाँ के सुश्रावक जयंतीलाल दलीचंद जी नैनावत द्वारा निकाली गई पंचतीर्थी यात्रा आष्टा पहुँची तीन बसों में सवार लगभग 150 तीर्थ यात्री आष्टा पहुँचे एवं मालवा के गिरनार तीर्थ की यात्रा दादा नेमिनाथ की पूजन भक्ति आदि की और शाम को अगले पड़ाव के लिये रवाना हुए। आष्टा पहुँचने पर श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन तीर्थ पेढ़ी के पदाधिकारियों ने सभी तीर्थयात्रियों एवं संघ पति का सम्मान किया।