Tuesday, July 8, 2008

डाक्टर्स-डे पर डॉ. वैष्णव एवं माधवी राय का सम्मान

आष्टा 7 जुलाई (नि.प्र.)। चिकित्सा सेवा समिति आष्टा के तत्वाधान में डाक्टर्स डे पर स्थानीय हाईव ट्रीट डोडी पर समारोह पूर्वक डाक्टर्स डे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हीरा दलोदरिया के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने वाले सेवा निवृत्त दंत चिकित्सक डॉ. आर.डी.वैष्णव एवं सिविल अस्पताल आष्टा में पदस्थ डॉ.श्रीमति माधवी राय द्वारा 3 वर्ष के अपने कार्यकाल में 6500 प्रसूति करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. हीरा दलोदरिया ने अपने संबोधन में कहा कि 1 जुलाई को डॉ. बी.सी. राय की पुण्यतिथि दिवस को डाक्टर्स-डे के रुप में मनाया जाता है। स्वर्गीय राय का जन्म भी एक जुलाई को एवं अवसान 1 जुलाई को हुआ था। आज हम सभी चिकित्सकों को यह निश्चित प्रण लेना चाहिये कि उनके आदर्शों को अपने पेशे व व्यवहार में उतारें एवं उनकी प्रेरणा लेकर सेवा का संकल्प लें।
इस अवसर पर डॉ.के.के.चतुर्वेदी, डॉ.बड़गैय्या, डॉ.प्रवीर गुप्ता, डॉ.विद्यार्थी, डॉ.रामचन्द्र गुप्ता सहित अनेकों शासकिय एवं निजी चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राहत अली ने किया एवं अंत में आभार प्रायवेट चिकित्सक शोएब नागौरी ने व्यक्त किया।