Tuesday, July 8, 2008

किशोरी बालिका सप्ताह मनाया गया

सीहोर 7 जुलाई (नि.सं.)। नगर के गंज क्षेत्र स्थित वार्ड 15 में भारतीय जनशक्ति के नगर अध्यक्ष पार्षद कमलेश राठौर के मुख्य अतिथि में बालिका किशोरी सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित महिला बाल विकास की सुपर वाइजर श्रीमति मालाकार मेडम उपस्थित रही साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति रानी राठौर, श्रीमति दिप्ती राठौर, श्रीमति कुसुम राठौर एवं सहायिका राठौर एवं सहायिका श्रीमति सुनीता शाक्य, विनीता राठौर, सावित्री दुबे, सुशीला राठौर आदि उपस्थित थीं। साथ ही किशोरी बालिका के रुप में कु. पूजा राठौर सोनम, संतोष, लक्ष्मी, आरती, प्रीति, दिव्या, शिल्पा, आशा, रुचि, योति, पूजा, नीलम, मनीषा, भारती, प्रिया, आरती आदि बालिकाएं उपस्थित थीं।
इस अवसर पर कमलेश राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि 12 से 18 वर्ष की उम्र जो होती है वह अपने खान-पान एवं शारीरिक विकास की होती है इसलिये सभी माता-बहनों से निवेदन है कि आप इस उम्र में अपने बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें और बालिकाओं से कहा कि आप पढ़ाई, लिखाई के साथ-साथ अपने घर के काम में अपनी माँ के साथ सहयोग करें ताकि आप लोगों को भी भविष्य में किसी प्रकार की कोई घर के कामकाज में परेशानी नहीं हो।
अंत में श्रीमति रानी राठौर ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।