Wednesday, July 16, 2008

नागरिक बैंक में नामांकन दाखिल, काका की पैनल उतरी

सीहोर 15 जुलाई (नि.प्र.)। सीहोर नागरिक सहकारी बैंक चुनाव की प्रक्रिया के तहत आज नामांकन भराये गये जिसमें सामान्य वर्ग से 35, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष से 2, अनुसूचित जाति महिला वर्ग से 4 आवेदन आये जबकि अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित वर्ग में किसी ने आवेदन ही नहीं दिया। आये आवेदनों में जहाँ प्रकाश व्यास काका की पूरी पैनल मैदान में आ गई और स्पष्ट हो गई वहीं कुछ अन्य लोग अलग-अलग मैदान में आये हैं। अन्य कोई पैनल अभी सामने नजर नहीं आ रही है लेकिन बाद में क्या गणित बनते बिगड़ते हैं यह भविष्य तय करेगा। आज से ही सहकारी चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है।
सीहोर नागरिक सहकारी बैंक की चुनावी प्रक्रिया में आज का दिन महत्वपूर्ण रहा। जहाँ नगर भर में चुनावी सरगर्मी थी वहीं संचालक पद प्रत्याशियों ने बहुत सोच समझकर अपने आवेदन दिये। अनुमान था कि बड़ी संख्या में आवेदन आयेंगे लेकिन बहुत कम गिने-चुने आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
कम क्यों आये आवेदन
संभवत: पुराने धुरंधर और प्रभावी पूर्व अध्यक्ष रह चुके प्रकाश व्यास काका ने चुनावी प्रक्रिया के प्रारंभ के साथ ही अपनी पैनल लड़ाये जाने की घोषणा कर दी थी। इनकी इस घोषणा के चलते कई लोग जहाँ पूर्व से ही काका से सम्पर्क बनाकर उनकी पैनल में लड़ना चाह रहे थे वहीं कुछ लोग काका के पैनल के चक्कर में सामने आने से कतरा रहे थे। इस बार कांग्रेसी राजनीति के ठंडे बस्ते में होने के कारण भी सीहोर वे कांग्रेस जन जो बड़ी दमदारी दिखाने से नहीं चूकते थे वह भी चुनाव प्रक्रिया से एक दम सिरे से दूर बने रहे और स्थिति यह बनी की काका की पैनल लड़ाये जाने की चर्चाएं सरगर्म बनी रही। परिणामस्वरुप अपेक्षा से बहुत कम आवेदन आये हैं।
सामान्य वर्ग में कुल 18 लोग
आज सामान्य वर्ग में कुल 35 आवेदन आये हैं जिन्हे मात्र 18 लोगों ने दो-दो बार भरा है। इन 18 आवेदकों में मुकेश खत्री, सुनील वर्मा, मदन मोहन शर्मा 'मद्दी गुरु', प्रदीप गौतम पार्षद, प्रकाश चन्द्र राठौर, कमल किशोर झंवर (कमल प्रेस), कैलाश चन्द्र अग्रवाल, डॉ. मो. अनीस खान, पंकज कुमार खत्री, सुशील ताम्रकार, प्रकाश व्यास काका, राजेन्द्र शर्मा कल्लू पूर्व पार्षद, राजकुमार गुप्ता 'राजू' पूर्व पार्षद भाजपा नेता, इरुमगुमतानम मैथ्यूजैकब पीटर्स कम्पाउण्ड, कुतुबुद्दीन शेख, प्रेमनारायण परमार, अनिल मिश्रा पार्षद, राजेन्द्र वर्मा पूर्व संचालक शामिल हैं।
इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के एक पद पुरुष पद के लिये 2 आवेदन आये हैं जिनमें एक ओम प्रकाश वर्मा (गाँधी रोड) जो पूर्व पार्षद कस्बा निवासी हैं तथा दूसरे राजकुमार जायसवाल 'रिंकु' युकां अध्यक्ष शामिल हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति महिला वर्ग आरक्षित में 4 आवेदन दो लोगों ने भरे हैं। एक सीट के लिये। उर्मिला देवी वीरेन्द्र कुमार वातव पीटर्स कम्पाउण्ड तथा अर्चना वर्मा पत्नि राजेन्द्र वर्मा शामिल हैं।
जबकि अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग में कोई आवेदन नहीं आया है वहीं जो दो विशेष संचालक इस बार बनाये जाने थे जिसमें किसी वरिष्ठ बैंक प्रबंधक अथवा सी ए के लिये आरक्षित किया गया था इन दो पदों के लिये किसी का आवेदन नहीं आया है।
मामला नहीं आसान
यूं तो प्रथम दृष्टि में प्रकाश काका पैनल बड़ी भारी नजर आ रही है जिसमें सभी बड़े और धुरंधर खिलाड़ी सामने हैं लेकिन यदि पैनल के बाहर लोगों ने एका कर लिया और आपसी गठजोड़ के साथ उतर गये तो कुछ मामला रोचक स्थिति में भी आ सकता है। हालांकि अभी स्थिति नाम वापसी की तारीख के बाद ही तय होगी कि कितने लोग चुनाव मैदान में नजर आते हैं लेकिन कुछ ऐसे नाम अभी से चर्चाओं में शुरु हो गये हैं जिन्हे काका की पैनल को सुनिश्चित विजयश्री के लिये कुछ शांत अवश्य करना पड़ेगा। नागरिक सहकारी बैंक की राजनीति किस करवट बैठेगी उसे अभी आसानी से नहीं भांपा जाना चाहिये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।