Thursday, July 17, 2008

अस्पताल में लगा बिना टोटी का सार्वजनिक नल

आष्टा 16 जुलाई (नि.प्र.)। आष्टा नगर पालिका ने सिविल अस्पताल में पुरुष वार्ड की और पानी की सुविधा हेतु एक सार्वजनिक नल लगा रखा है लेकिन इस लगाये गये नल में नगर पालिका ने टोटी नहीं लगाई है नगर पालिका का सबसे अपील करती है कि नलों को खुला ना छोड़े, टोटी लगाकर रखें, पानी व्यर्थ ना बहायें लेकिन जो नगर पालिका सबसे कहती है वो खुद अमल में क्यों नहीं लाती। आश्चर्य तो इस बात का है कि अस्पताल परिसर में नगर पालिका के एक जागरुक पार्षद अजीज अंसारी घंटो अस्पताल में उपस्थित रहते हैं लेकिन उन्हे भी बिना टोटी के इस नल का व्यर्थ बहता पानी आज तक नजर नहीं आया। दोष केवल नगर पालिका का ही नहीं नगर पालिका ने सार्वजनिक नल लगाकर एक पुण्य का कार्य किया लेकिन हजारों रुपये रोकस के खर्च करने वाली अस्पताल की रोकस के पास क्या 25-50 रुपये नहीं है कि वो एक टोटी इस नल में लगाकर सेकड़ो लीटर पानी बहने से रोके देखें अब पहले कौन जागता है नगर पालिका पार्षद या रोकस।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।