Wednesday, July 16, 2008

कीटनाशक खाद किताब भंडार, कपड़ा दुकानों पर भीड़ ही भीड़

आष्टा 15 जुलाई (नि.प्र.)। दो दिन की झड़ के बाद आज तीसरे दिन मौसम खुला रहा तथा आज सूर्य देवता ने भी मेहरबानी की मौसम खुलने और धूप खिलने के बाद आज आष्टा के कन्नौद रोड व नगर में अन्य सभी कीटनाशक दवा दुकानों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ी अधिकांश किसान चारा मार एवं कीड़े मार कीटनाशक दवा, पम्प व अन्य दवाओं को खरीद पहुँचे, पानी खुलने से किसान आज खाद लेने भी पहुँचे। डीएपी एवं यूरिया खाद फसलों पर छिटकी जाने लगी है। वहीं नया शिक्षा सत्र खुल गया है। 8-10 दिन के बाद पाठय पुस्तक निगम ने किताबों की सप्लाई शुरु की है अभी भी कई विषयों की किताबों को इंतजार हो रहा है पालक और छात्र-छात्राएं जो अभी तक कक्षा 1 से 10 तक पुस्तकों को खरीदने के लिये भटक रहा था। अब उसे पुरी तो नहीं लेकिन कुछ किताबें मिली है जो मिल रही है, वो किताबें जो ले जा रहा है। वहीं स्कूल ड्रेस की दुकानों पर ड्रेस, मौजे, टाई बेल्ट बस्ते आदि खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है। नगर के प्रमुख स्कूल ड्रेस के विक्रेता प्रिंस एम्पोरियम पर रोजाना सुबह से देर रात तक खरीददारों की भीड़ नजर आती है। स्कूली जूते खरीदने के लिये शू-स्टोर्स पर भी भीड़ नजर आ रही है। इन दिनों नगर में कीटनाशक, खाद, पुस्तक भंडार, शू-स्टोर्स, स्कूल ड्रेस व्यापारियों के यहाँ पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है, स्कूल खुलने से पालकों को इस माह का बजट गड़बड़ा गया है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।