Wednesday, July 16, 2008

मीटर बदलने के कार्यों का निरीक्षण किया

आष्टा 15 जुलाई (नि.प्र.)। बिजली चोरी को रोकने के लिये पूरे आष्टा नगर के विद्युत मीटरों को जो घरों में लगे हैं उन्हे घरों-दुकानों के बाहर लगाने तथा केवल से कनेक्शन करने का कार्य आष्टा में युध्द स्तर पर जारी है। उक्त चला रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिये गत दिवस सीएमडी कार्यालय भोपाल में पदस्थ अधीक्षण यंत्री के.एस. राजपूत ने डी.ई. श्री श्याम लाल नरेड़ा, जे.ई. यशवंत कुमारजैन के साथ नगर में पैदल धूम कर निरीक्षण किया। स्मरण रहे आष्टा नगर में 8472 विद्युत मीटर है। अभी तक लगभग एक हजार मीटर घरों के बाहर लग चुके हैं। इतने मीटरों को घरों को बाहर लगाने से अभी तक मंडल को 6 से 8 प्रतिशत बिजली चोरी रुक पाई है। पूरे मीटर घरों के बाहर लगने से काफी फायदा मंडल को होगा वहीं बिजली चोरी करने और करवाने वालों को इस कार्य से काफी नुकसान होगा।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।