Wednesday, July 16, 2008

पुलिस देखती रही, कांग्रेसियों ने मंत्री को काले झण्डे दिखा दिये

आष्टा। पिछले दिनो भारत बंद के बाद भोपाल में युवक कांग्रेस ने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री जहाँ-जहाँ जायेंगे वहाँ युवक कांग्रेस उन्हे काले झण्डे दिखायेगी लेकिन आज आष्टा पुलिस शायद युवक कांग्रेस की उक्त घोषणा को भूल गई और उसे पता ही नहीं चला कि प्रभारी मंत्री जब आष्टा से बमूलिया भाटी जा रहे थे तब कन्नौद रोड पर गुटबाजी में बंटी कांग्रेस की तरह गुटों में बंटे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो अलग-अलग स्थानों पर प्रभारी मंत्री के निकलने वक्त कांग्रेस के झण्डे के साथ काले झण्डे लहराकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। आज कन्नौद रोड पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय के सामने युवक कांग्रेस के एक धड़े ने जगदीश चौहान के नेतृत्व में तथा दूसरे धड़े ने बापूलाल मालवीय, जितेन्द्र ठाकुर, देवकरण पहलवान के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री के निकलने वक्त काले झण्डे लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आज शाम को इन दोनो युवक कांग्रेस के धड़ों ने अलग-अलग विज्ञप्ति जारी कर काले झण्डे दिखाकर प्रदर्शन करने का समाचार प्रेस को भेजा वहीं इस संबंध में जब टीआई अतीक खान से पूछा गया कि आष्टा में प्रभारी मंत्री को निकलते वक्त कहाँ-कहाँ काले झण्डे दिखाये तब श्री खान ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि ऐसा कहीं हुआ है मुझे ज्ञात नहीं है मैं तो फालों के साथ आगे-आगे था, कहीं पीछे से दिखा दिये हो तो मुझे नहीं मालूम।
स्मरण रहे पुलिस आज अपनी कमजोरी को छुपाती रही, क्योंकि आज कुछ समाचार पत्रों में यह खबर छपी थी कि प्रभारी मंत्री के आष्टा आगमन पर युवक कांग्रेस काले झण्डे दिखायेगी शायद पुलिस ने जानबूझकर इस खबर को तवजो नहीं दी। परिणाम यह रहा कि आज आष्टा में बमूलिया भाटी जाते वक्त कांग्रेसियों के काले झण्डे के विरोध प्रदर्शन से प्रभारी मंत्री को रुबरु होना पड़ा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।